अमेज़न सर्च की हिस्ट्री को कैसे साफ़ करें? How to Clear Amazon Search History in Hindi

अमेज़न एक बहुत बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है। इंडिया में जिसकी वेबसाइट (www.amazon.in) पर रोजाना लाखो लोग शॉपिंग करने आते है। यहाँ पर शॉपिंग के लिए आये लोग अपना पसंद का प्रोडक्ट खोजने के लिए प्रोडक्ट की खोज करते है। अमेज़न इसी ग्राहक खोज को अपनी वेबसाइट के सर्वर पर सुरक्षित कर लेता है। हम इस पोस्ट के माध्यम से आज आपको ये जमा सर्च हिस्ट्री को क्लियर (Clear Amazon Search History) करने के बारे में बतलायेंगे।

यदि आप अपने अमेज़न अकाउंट से खोज इतिहास को पूरी तरह से साफ़ करना चाहते हैं, तो आप यह काम अमेज़न वेबसाइट पर केवल कुछ क्लिक की सहयता से कर सकते है। आपको यकीन नहीं होगा की आप अमेज़न वेबसाइट से अपना संपूर्ण या विशिष्ट ब्राउज़िंग इतिहास को आसानी से हटा सकते हैं।

चलिए अब हम आपको कुछ आसान स्टेप की सहयता से बतलायेंगे की अमेज़न वेबसाइट से ब्राउज़िंग हिस्ट्री को कैसे हटाया जाता है।

Step 1: सबसे पहले Amazon (Click Here) की वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

Step 2: इसके बाद शीर्ष मेनू में दिए गये, “Browsing History” के बटन पर क्लिक करें।

Amazon Browsing History

Step 3: “Browsing History” के बटन पर क्लिक करते ही एक अलग पृष्ठ खुलेगा। इस पेज में ऊपर की तरफ दाईं ओर दिए “Manage History” के बटन पर क्लिक करें।

Delete Amazon Browsing History

Step 4: इस बटन पर क्लिक करते ही एक पॉप उप खुलेगा। यहाँ पर आपको “Remove All Items from View” पर क्लिक करना है।

इस बटन पर क्लिक करते ही आपकी अमेज़न वेबसाइट पर मौजूद सर्च हिस्ट्री समाप्त हो जाएगी।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment