Windows 10 or 11 में टेक्स्ट पढ़ने के लिए Magnifier App का उपयोग कैसे करें? (Text To Speech Online Free)

Windows 10 or 11 Text to Speech Online Free : आज के समय में हर कोई रोजाना कई रेंडम वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में विजिट करता है। आपकी यह पसंदीदा साइटों समाचार, खेल, प्रौद्योगिकी, मूवी आदि किसी से भी संबंधित हो सकती है। इन साइट्स पर जाकर हम बहुत सारे लेख पढ़ते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप अपने कंप्यूटर सिस्टम से केवल एक कमांड देकर इन वेबसाइट पर उपलब्ध लेखों के शब्दों को बड़ा कर सकते हैं। इसके अलावा साथ में आपका कंप्यूटर इन लेखो को आपके लिए पढ़ भी सकता हैं।
यदि आप सोच रहे है की ऐसा होना मुमकिन ही नहीं है। तो आप गलत सोचा रहे है।

आज के समय में टेक्नोलॉजी ने बहुत ज्यादा तरक्की कर ली है। और माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को काफी ज्यादा अपग्रेड कर लिया है। जिसके चलते Windows 10 और 11 में यह सब चीज़े मुमकिन हो सकी है।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बहुत ही सरल ट्यूटोरियल के दुवारा Magnifier App के माध्यम से Windows 10 और 11 में किसी भी वेबसाइट को पढ़ने के बारे में बतलायेंगे।

चलिए शुरू करते है।

Magnifier App को Windows 10 or 11 में Text पढ़ने के लिए कैसे इस्तेमाल करे

चरण 1: सबसे पहले कोई भी अपनी पसंदीदा वेबसाइट या कोई अन्य यादृच्छिक वेबसाइट या कोई भी सहेजी गई फ़ाइलें या दस्तावेज़ को अपने कंप्यूटर में ओपन कीजिये। इसके बाद इसे पढ़ना शुरू कीजिये।

चरण 2: अब Windows 10 या 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर Magnifier App खोलने के लिए “Windows Key” के साथ “+” (“Win Key” + ”+”)का बटन दवाये।

चरण 3: कुछ ही पलों में आपके कंप्यूटर में मैग्निफ़ायर टैब खुल जायेगा। जब यह अप्प आपकी स्क्रीन पर लोड हो जाये तब आप इसमें ज़ूम की डिग्री को कम ज्यादा कर सकते है।

चरण 4: अब आपको जो भी लेक को पढ़ना है उसका चयन करे। इसके अलावा, आप केवल लेख के कुछ हिस्से का भी चुनाब कर सकते। लेख को सेलेक्ट करने के बाद “Magnifier’ tab” में मौजूद “Play” के बटन पर क्लिक करें।

चरण 5: “Play” के बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए लेख का ऑडियो चलना शुरू हो जाएगा।

इस प्रकार से आप Windows 10 या 11 में किसी भी लेख का ऑडियो फ्री में सुन सकते है। इसके लिए आपको अतिरिक्त Text To Speach सॉफ्टवेयर खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
एक बात ज़रूर ध्यान रखे की “Magnifier’ tab” से किसी भी लेख का ऑडियो सुनने की सुभीधा केवल Windows 10 या 11 में ही मौजूद है। Windows 7 या 8 में आपको यह सुभीधा नहीं मिलेगी।

निष्कर्ष: Windows 10 or 11 Text to Speech Online Free

हमने इस पोस्ट में आपको “Magnifier’ tab” के द्वारा Windows 10 या 11 में किसी भी टेक्स्ट को ऑडियो की फॉर्म में सुनने के बारे में बतलाया है। अगर आप अपने कंप्यूटर में Windows 10 या 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते है तो आप फ्री में “Magnifier’ tab” का उपयोग करके इस सुभीधा का लाभ उठा सकते है।

आपको हमारा द्वारा दी गयी ये जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट के माध्यम से ज़रूर बतलाये। यदि इस पोस्ट से कुछ भी जानकारी प्राप्त होती है तो इसको अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ ज़रूर सहरे करे।

धन्यवाद!

जरूर पढ़ें:

Leave a Comment