किसी भी Images को Gmail में अपने आप लोड होने से कैसे रोकें? (How to stop any image from loading automatically in Gmail)

How to stop any image from loading automatically in Gmail: आज का समय तकनिकी का समय है जहाँ पर लगभग सभी उपयोगी चीज़े ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध है। जिसके चलते कंपनियों को अपना सामान बेचेने के लिए प्रतियोगिता करि पड़ती है। ताकि ये कम्पनिया ज्यादा से जायदा लोगो तक अपनी ऑनलाइन पहुंच बना सके।

ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ये कंपनिया ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा लेती है। और आप तो जानते ही है की ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए ईमेल मार्केटिंग सबसे कारगार और सस्ता तरीका है।

इस ऑनलाइन ईमेल मार्केटिंग को केवल कंपनिया या ब्लॉगर ही उपयोग नहीं करते है। बल्कि हैकर और स्कैमर के लिए भी ईमेल मार्केटिंग का उपयोग होता है।

यदि आप कोई सा भी मेल उपयोग करते है तो आपको ज़रूर पता होगा कि मार्केटिंग ईमेल में अक्सर गुप्त और हानिकारक कोड छिपे हुए होते हैं जो आपकी ऑनलाइन गतिविधि को ट्रैक भी कर सकते हैं। ऐसे मेल में उपयोग होने वाली इमेजेज के अंदर पिक्सेल शामिल हैं जो आपकी मेल की सहयता से निगरानी करते रहते हैं कि आपने ईमेल किस जगह पर खोला है और किस समय खोला है।

चलिए शुरू करते है।

मेल में इमेज को अपने आप डाउनलोड होने से कैसे रोकें

मेल की सहयता से निगरानी करने वाले सॉफ्टवेयर आपको बहुत ही कम कीमत पर आपको ऑनलाइन बाजार में मिल जायेंगे। अधिकतर पेशावर ब्लॉगर और कंपनिया ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है।

इन सॉफ्टवेयर के डेशबोर्ड से इन कंपनियों को यह जानने में मदद मिलती है कि आप ऑनलाइन क्या क्या काम कर रहा है। इससे ये भी पता चल जाता है की जिन ग्राहकों ने मेल को खोला है उनके द्वारा प्रोडक्ट को खरीदने की सम्भाबना सबसे अधिक होती है।

लेकिन ऐसी ईमेल मार्केटिंग के कारण आपके पास गोपनीयता और सुरक्षा संबंधी चिंताएं ज़रूर बढ़ जाती है।

चलिए अब हम आपको ऐसे इमेजो आपकी ऑनलाइन गोपनीयता और और अधिक सुरक्षित बनाने में मदत करते है। ऐसे करके आप कम से कम जो इमेज आपने आप डाउनलोड हो जाती है उन्हें रोक सकते है।

इसके लिए आप कुछ सेटिंग्स को समायोजित करके आप किसी को भी अपनी ऑनलाइन जासूसी करने से रोक सकते हैं। इसके अलावा आप उन प्रेषकों के कष्टप्रद अनुवर्ती ईमेल से भी बच सकते हैं जो जानते हैं कि आपने उनका ईमेल पढ़ा है या नहीं।

Gmail के लिए डेस्कटॉप की सेटिंग

  • अपने Gmail अकाउंट में इमेज को स्वचालित रूप से लोड होने से रोकने के लिए सबसे पहले डेस्कटॉप के शीर्ष दाईं ओर सेटिंग गियर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहाँ पर “view all settings” के बटन का चुनाब करे।
See All Setting In Gmail
  • यहाँ पर आपको “General” टैब के तहत, “Images” देखें और छवियों को स्वचालित रूप से प्रदर्शित होने से रोकने के लिए “Ask before displaying external images” पर क्लिक करे।
Ask before displaying external images
  • इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और “Save Changes” के बटन पर क्लिक करें।

अब जब भी आप अपने जीमेल अकाउंट में अवरुद्ध छवियों के साथ मौजूद किसी भी एक ईमेल को खोलते हैं। तो यहाँ पर आपको एक बैनर दिखेगा जो मेल में मौजूद इमेज को प्रदर्शित करने के आपसे अनुमति मांगेगा या सूचित करेगा। यहाँ पर आपको ईमेल में मौजूद छवियों को देखने के लिए बैनर में में मौजूद “Display Images Below” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा आप “Always display pictures from [contact]” के विकल्प का भी चुनाब कर। ऐसा करते हुए आप ऐसे सभी विशिष्ट संपर्कों की एक श्वेतसूची बना जिनके मेल में आप इमेज देखना चाहते है। ताकि आपको इस सूचि में मौजूद लोगो के मैं में बार बार अनुमति देने को आवश्कता ना पड़े।

Gmail के लिए मोबाइल ऐप सेटिंग (Stop Automatic Image Loading in the Gmail Mobile App)

अब हम आपको आपके मेल में मौजूद इमेज को अपने आप लोड होने से रोकने के लिए मोबाइल की सेटिंग बतलायेंगे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल परजीमेल अप्प को ओपन कीजिये।
  • इसके बाद हैमबर्गर मेनू पर टैप करें और “सेटिंग” के ऑप्शन को चुनें।
  • अब आपकप अपने जीमेल खाते का चयन करें जिसे आप प्रबंधित करना चाहते हैं। ये ऑप्शन तभी दिखेगा जब आपके एक से अधिक जीमेल अकाउंट को अपने मोबाइल में ओपन कर रखा है।
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “छवियां” पर टैप करें।
  • जैसे ही आप “छवियां” पर टैप करेंगे आपको “बाहरी छवियों को प्रदर्शित करने से पहले पूछें” का ऑप्शन दिखाई देगा। अपने जीमेल में मौजूद इमेज को से रोकने के लिए इस ऑप्शन का चुनाब करे।

यदि आप किसी भी ईमेल में उपस्थित छवियों को देखना चाहते है तो “चित्र दिखाएँ” के बैनर पर टैप करें। यहाँ पर आप अपने कांटेक्ट की एक स्थायी श्वेतसूची भी बना सकते है। ताकि आपको भबिष्य में बार बात इन कांटेक्ट के लिए बैनर पर क्लिक न करना पड़ा। इसके लिए आप “हमेशा इस प्रेषक के चित्र दिखाएं” को टैप कर सकते है।

निष्कर्ष: Stop image loading automatically in Gmail

इस पोस्ट में हमने आपको Gmail में किसी भी इमेज को अपने आप लोड होने से कैसे रोका जाए, इसके बारे में बतलाया है।

आपको हमारा द्वारा दी गयी ये जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट के माध्यम से ज़रूर बतलाये। यदि इस पोस्ट से कुछ भी जानकारी प्राप्त होती है तो इसको अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ ज़रूर सहरे करे।

धन्यवाद!

जरूर पढ़ें:

1 thought on “किसी भी Images को Gmail में अपने आप लोड होने से कैसे रोकें? (How to stop any image from loading automatically in Gmail)”

Leave a Comment