PM Kisan samman nidhi List 2022 Online | किसान सम्मान निधि लिस्ट | पीएम किसान सूची ऑनलाइन

किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan samman nidhi) केंद्र सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक सहायता देने के लिए चलाई गयी एक मह्त्वपूर्ण योजना है। किसान सम्मान निधि योजना की पूरी लिस्ट को केंद्र सरकार ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है। देश के जिन छोटे व सीमांत किसानो भाइयो ने सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है। वह लाभार्थी किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan samman nidhi योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी नई सूची में अपना नाम देख सकते है।

जिन लोगो का नाम इस Kisan samman nidhi (किसान सम्मान निधि) योजना लिस्ट 2020 में आएगा उन्हें सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में प्रदान की जाएगी । ये क़िस्त किसान को 2000 रुपए के रूप में 3-3 महीने के अंतराल मैं मिलेंगी। किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट की पूरी जानकारी पाने के लिए आपको हमारा पूरा आर्टिकल को विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। इसकी पूरी जानकारी हमने आसान भाषा मैं देने की कोशिश की है।

योजना के बारे में जानकारी

SNनाम डिटेल्स
योजना का नामकिसान सम्मान निधि योजना
2किसने शुरू की केंद्र सरकार द्वारा
3ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.pmkisan.gov.in/
4लाभार्थीछोटे और सीमांत किसान
5योजना का उद्देश्यकिसानो को आर्थिक सहायता
6लाभ राशि 6000 रुपए
7आरंभ तिथि1-12-2018
8पांचवी क़िस्त मैं सम्मिलित लाभार्थियों की संख्या8.69 करोड़
9अप्रैल माह 2020 में जारी धनराशि7,384 करोड़
10किसान सम्मान निधि योजना आवेदन पत्रयहां क्लिक करें
11पीएम किसान सम्मान पंजीकरण फॉर्मयहां क्लिक करें
12पीएम किसान सम्मान लाभार्थी स्थितियहां क्लिक करें
13लाभार्थी सूची की जाँच करेंयहां क्लिक करें

अपना नाम कैसे देखे

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं!
pm kisan samman nidhi online registration
  • दाहनी तरफ दिये हुए “Farmers Corner” सेक्शन में जाएँ
  • इसके बाद “Beneficiary List” ऑप्शन पर क्लिक करे। ऐसे करने के बाद आपको नए पेज पर ले जाया जायेगा, उस नए पेज पर जाये ।
  • इस पेज पर आपको अपने राज्य, जनपद, ब्लॉक और आपके गांव का चुनाव करना होगा।
  • अपना राज्य, जनपद, ब्लॉक और गाँव चुनने के बाद “Get Report” बटन पर क्लिक करें
  • फिर आप अपने गांव की पूरी सूची ऑनलाइन ही देख सकते है।

FAQ

क्या PM किसान निधि लिस्ट ऑनलाइन देखी जा सकती है?

जी हाँ। बड़ी ही आसानी से आप देश के किसी भी गांव के लाभार्थी किसानो की लिस्ट घर बैठे देख सकते है।

मेरा नाम पीएम् किसान योजना सूची में नहीं है, मैं क्या करूं?

यदि आपने हाल ही मैं आवेदन किया है तो आपका नाम आने मैं थोड़ा समय लग सकता है। आप आपने आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन भी जान सकते है। स्तिथि जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

PM किसान सम्मान निधि में किन-किन किसानों का नाम होगा

जिन किसानों भाइयो के आवेदन स्वीकार लिया गया है और वे पात्र है, उनका नाम किसान सम्मान निधि सूचि में देखा जा सकता है।

क्या सूची में नाम देखने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार नंबर, या खाता नंबर अनिवार्य है?

जी नहीं ! किसान भाई आपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गाँव का चुनाव करें आपने नाम देख सकते है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment