यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? (YouTube Shorts in Hindi)

यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है (What is YouTube Shorts in Hindi) और इसका उपयोग कैसे करें

भारतीय सरकार ने बर्ष 2020 में भारतीय यूजर का डाटा चराने या देश से बहार डाटा जमा करने के सम्बन्ध में हज़ारो चाइनीस एप्प को इंडिया में बेन कर दिया था। इन सभी बेन अप्प में मुख्य नाम Tiktok और PubG मोबाइल गेम का था। उस समय इंडिया में टिकटोक के करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूज़र्स थे।

जब टिकटोक को भारतीय सरकार के बेन किया तो ये सभी यूजर, ऐसी App की तलाश में इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे जो टिकटोक की कमी को पूरा कर सके। इसी के चलते बहुत सारी इंडियन कंपनियों ने भारतीय बाजार में कई Short Video Apps लांच कर दिए।

जब बाजार 100 मिलियन का हो तो ऐसे में दुनिया की बड़ी वीडियो सर्च कंपनी यूट्यूब कैसे पीछे रह सकती है। इसी अवसर लाभ उठाते हुए यूट्यूब ने 14 सितंबर को भारतीय यूजर के लिए यूट्यूब Shorts का नया Feature यूट्यूब अप्प में ऐड कर दिया। शुरुआत में यूट्यूब ने इस फीचर को बीटा फॉर्म में केवल टेस्टिंग के उदेश्य से निकला था। लेकिन जैसे ही यूट्यूब को अच्छे यूजर एक्सपेरिएंस और रिजल्ट्स मिले उन्होंने इसे पूर्ण रूप से बिकसित कर दिया है।

इस पोस्ट में, हम आपको YouTube शॉर्ट्स का उपयोग करने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में संछिप्त जानकारी

  • यूट्यूब शॉर्ट्स एक यूट्यूब के द्वारा लॉन्च की गयी Short वीडियो सर्विस फीचर है।
  • इस प्लेटफार्म पर आप अपने मोबाइल से केवल अधिकतम 15 सेकंड की वीडियो बना कर यूट्यूब प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।
  • बर्तमान में यह फीचर अपने Early Beta Version में है जिसकी बजह से यहाँ पर आपको लिमिटेड टूल्स ही उपयोग करने को मिलते है।
  • यूट्यूब के ऑफिसियल की मने तो आने वाले कुछ समय में यूजर को अन्य सोशल प्लेटफार्म की तरह नए नए टूल देखने को मिलेंगे।
  • यूट्यूब महीने दो बिलियन से भी ज्यादा यूजर वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का उपयोग करते है। यह संख्या टिकटोक और इंटाग्राम के यूजर से काफी ज्यादा है।
  • आज के समय में यूट्यूब दुनिया भर में नंबर ओने वीडियो सर्चिंग प्लेटफार्म है।

यूट्यूब शॉर्ट्स की मुख्य विशेषता

यूट्यूब शॉर्ट्स की कुछ मुख्य बिशेषता निम्नलिखित है :

1. शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करना

यूट्यूब शॉर्ट्स में आप केवल 15 सेकंड से अधिक की वीडियो नहीं बना सकते है।

2. मल्टी-सेगमेंट कैमरा फीचर

इस ऑप्शन की सहयता से आप अलग अलग वीडियो को एक साथ जोड़कर एक शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है।

3. संगीत जोड़ें

यूट्यूब शॉर्ट्स के इस फीचर की सहयता से आप अपने वीडियो में यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी से म्यूजिक ऐड कर सकते है। यूट्यूब की म्यूजिक लाइब्रेरी में आपको लाखो म्यूजिक ऑडियो फ्री और पैड वर्शन में मिल जाएँगी।

4. वीडियो गति समायोज्य (Video Speed Adjustable)

इस फीचर का इस्तेमाल आप अपने वीडियो की स्पीड को काम या ज्यादा कर सकते हो।

5. वीडियो टाइमर

वीडियो टाइमर की सहयता से आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का समय निर्धारित कर सकते हो।

6. एडजस्ट म्यूजिक

एडजस्ट म्यूजिक वाले यूट्यूब शॉर्ट्स के इस फीचर में आपको आपकी वीडियो के म्यूजिक को एडजस्ट करने की सुभीधा भी मिलती है।

यूट्यूब शॉर्ट्स में वीडियो कैसे बनाये?

यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे बनाये इस बारे में हम आपको आसान से स्टेप में बतलायेंगे।

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में यूट्यूब का लेटेस्ट अप्प को इनस्टॉल कर ले। अप्प को अपडेट या इनस्टॉल करने के लिए आप Google Play store या iOS अप्प स्टोर का इस्तेमाल कर सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब अप्प को ओपन कीजिये। यूट्यूब एप्प ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन के नीचे की तरफ आपको “+” का आइकॉन दिखेगा। इस पर क्लिक कीजिये।

YouTube Shorts button

प्लस के निशान पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे जिसमे सबसे पहला “Upload a Video” दूसरा “Create a Short” और तीसरा “Go Live” का होगा। इन तीनो में से “Create a Short” पर क्लिक कीजिये।

Create a YouTube Shorts

“Create a Short” के बटन पर क्लिक करते ही यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन शुरू हो जायेगा। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए आप बैक या फ्रंट कोई भी कैमरा इस्तेमाल कर सकते है। यहां पर आप अपने वीडियो को सूंदर और आकर्षित बनाने के लिए हमारे दुवारा ऊपर बतलाये गए किसी भी फीचर का उपयोग कर सकते है। यहाँ पर आपको बहुत सरे फीचर जैसे वीडियो में म्यूजिक जोड़ना, वीडियो की स्पीड एडजस्ट करना आदि मिल जायेंगे।

सभी ऑप्शन की सही से जांच करने के बाद नीचे दिख रहे लाल कलर के बटन को दबाते ही आपका शॉर्ट्स वीडियो बनना शुरू हो जायेगा।

जैसे ही अधिकतम 15 सेकंड की वीडियो बनके तैयार हो जाती है तोउसके बाद ऊपर की तरफ दाई और दिख रहे “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

“Next” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इस वीडियो के बारे डिटेल्स मोहिया करनी होंगी जैसेकि वीडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन आदि। .

इस शॉर्ट्स वीडियोस के बारे में सभी जरुरी डिटेल फील करने के बाद ऊपर राइट साइड में दिए “Upload” के ऑप्शन पर क्लिक करे। अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी शॉर्ट्स वीडियो यूट्यूब पर लाइव आ जाएगी।

हमारे दुवारा बतलाये गए इस साधारण स्टेप को फॉलो करके आप अपनी पहली यूट्यूब शॉर्ट्स बड़े आसानी से बना सकते है।

FAQ: YouTube shorts in Hindi

यूट्यूब शॉर्ट्स के वीडियो कहाँ पर देखे?

यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो आप यूट्यूब के मुख्य पेज पर देख सकते है। यूट्यूब के मुख्य पेज पर एक दो वीडियो स्क्रॉल करने के बाद आपको शॉर्ट्स का सेक्शन मिल जायेगा।

कैसे जाने की हमारे यूट्यूब अप्प में Shorts का फीचर उपलब्ध हे या नहीं?

आपके डिवाइस में यूट्यूब शॉर्ट्स का ऑप्शन उपलब्ध है या नहीं ये जानने के लिए आपको अपने मोबाइल में मौजूद यूट्यूब की अप्प को ओपन कीजिये। इसके बाद इस अप्प में निचे की तरफ “+” का आइकॉन दिखेगा। इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यदि आपके मोबाइल में “Upload Video” और “Go Live” का ऑप्शन ही आ रहा है तो समज जाइये की आपके मोबाइल में ये ऑप्शन मौजूद नहीं है। इस दो ऑप्शन के साथ तीसरा ऑप्शन “Create a Short” का लेन के लिए अपनी यूट्यूब अप्प को प्लेस्टोरे में जाकर अपडेट कर दीजिये। उसके बाद “Create a Short” का ऑप्शन आ जायेगा।

YouTube Shorts और YouTube के बीच क्या अंतर है?

यूट्यूब शॉर्ट्स में आप केवल अधिकतम 15 सेकंड की वीडियो ही अपलोड कर सकते है जबकि यूट्यूब में आप कितनी भी बड़ी वीडियो अपलोड कर सकते है।

क्या बच्चे यूट्यूब शॉर्ट्स का उपयोग कर सकते हैं?

हाँ, लेकिन यूट्यूब की पॉलिसी को ध्यान में रखना होगा।

यूट्यूब शॉर्ट्स कौन कौन से Devices के लिए उपलब्ध है?

यूट्यूब शॉर्ट्स का फीचर केवल एंड्राइड और iOS मोबाइल में ही उपलब्ध है, PC या iPad में नहीं।

क्या यूट्यूब शॉर्ट्स में Monetization होगी या नहीं?

अभी यूट्यूब शॉर्ट्स पर यूट्यूब ने monetization की सुभीधा नहीं प्रदान की है। लेकिन उम्मीद है की आने वाले कुछ महीनो या सालो में ये सुभीधा भी यूजर को मिल जाये।

क्या यूट्यूब शॉर्ट्स के वीडियो पर Copyright Strike भी आता है ?

चुकी यूट्यूब शॉर्ट्स मुख्य रूप से यूट्यूब का ही एक सामान्य फीचर है इसीलिए यूट्यूब के सभी रूल और पॉलिसी आदि यूट्यूब शॉर्ट्स पर भी लागु होते है।

Conclusion: YouTube shorts in Hindi

इस आर्टिकल में हमने आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारीप्रदान की है। आपको इस आर्टिकल में हमने आपको यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है, यूट्यूब शॉर्ट्स की बिभिन बिशेस्ता और फीचर इसके अलावा यूट्यूब शॉर्ट्स में वीडियो कैसे बनाये? आदि के बारे में बिस्तार से जाना है।

इसके अलावा हमने यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में मौजूद सभी प्रकार के सवालो के जवाब FAQ में दिए है।

हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल की सहयता से आपको ज़रूर फायदा हुआ होगा। यदि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में सही जानकारी मिल सके।

इसके अलावा आपके पास कोई और सवाल हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हमे आपकी सहयता करने में बहुत ख़ुशी मिलेगी।

धन्यवाद!

इसे भी पढ़े:

3 thoughts on “यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? (YouTube Shorts in Hindi)”

Leave a Comment