cPanel से वर्डप्रेस साइट का बैकअप कैसे लेते है? (WordPress Site Ka Backup Kaise Le)

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको वर्ल्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग का सही तरीके से बैकअप कैसे लेते है (WordPress Site ka Backup Kaise le ) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

आज के समय में अपनी किसी वर्डप्रेस साइट का बैकअप लेने का सबसे आसान तरीका है की प्लगइन को इनस्टॉल करे और उससे बैकअप ले ले।

लेकिन प्लगइन की मदद से बैकअप लेने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे बैकअप का साइज लिमिट आदि।

इसीलिए यदि आप प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह cPanel से वर्डप्रेस साइट का बैकअप कैसे लेते है के बारे में जानने की इच्छुक है तो यह पोस्ट आपके लिए है।

cPanel से लिए गए वर्ल्डप्रेस बैकअप पर आप अधिक नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि सब कुछ प्लान के अनुसार हो रहा है।

इसके साथ ही हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतलायेंगे की वर्डप्रेस साइट का मैन्युअल रूप से बैकअप क्यों लेते हैं और cPanel से वर्डप्रेस साइट का बैकअप कैसे लिया जाता है (WordPress Site ka Backup Kaise le)।

चलिए शुरू करते है!

वर्डप्रेस साइट का मैन्युअली बैकअप क्यों लेना चाहिए?

आमतौर पर अधिकांश शुरुआती ब्लॉगर अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का बैकअप लेने के लिए किसी न किसी प्लगइन का इस्तेमाल करना आसान समझते है।

cPanel से अपनी वर्डप्रेस साइट का बैकअप लेने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमे से कुछ निम्नलिखित है :
बहुत सारे वर्डप्रेस यूजर प्लगइन जैसे वैकल्पिक तरीकों पर कम भरोसा करते है और अपने ब्लॉग का मैन्युअली बैकअप बनाना पसंद करते हैं।

चूँकि यह काम वो खुद कर रहे होते है इसीलिए उन्हें पता होता है की बैकअप लेने का प्रोसेस सही से कम्पलीट हुआ है।

मैन्युअल बैकअप लेना यूजर को इस प्रक्रिया पर अधिक नियंत्रण प्रदान करता है।

यहाँ पर अपने आप चुन सकते हैं कि आपको पूरी वेबसाइट का बैकअप बनाना है या अपनी सबसे महत्वपूर्ण साइट फ़ाइलों के लिए आंशिक बैकअप बनाना है।

इसके अतिरिक्त, आप अपना बैकअप कहाँ संग्रहीत करना है इसका सटीक स्थान भी निर्धारित कर सकते हैं।

cPanel से वर्डप्रेस साइट का बैकअप कैसे लें? (WordPress site Ka Backup Kaise Le)

सबसे पहले cPanel के माध्यम से वर्डप्रेस साइट का बैकअप लेने लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के होस्टिंग अकाउंट में लॉगिन करना होगा।

हालाँकि अलग अलग होस्टिंग प्रोवाइडर का cPanel एक दूसरे से थोड़ा भिन्न दिख सकता है।

cPanel से वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए मुख्य रूप से दो तरीके मौजूद है :

  • cPanel Backup Manager
  • cPanel Backup Wizard

अब ये बात मुझी रूप से आपके होस्टिंग प्रोवाइडर के cPanel पर निर्भर करता है ही उसमे कौन सा बैकअप बिकल्प मौजूद है।

चलिए एक एक करके दोनों पर चर्चा करते है।

cPanel Backup Manager से वर्डप्रेस साइट का बैकअप कैसे लें?

बैकअप मैनेजर का इस्तेमाल करके वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए, सबसे पहले, आपको अपनी वेबसाइट के होस्टिंग अकाउंट में लॉगिन करना होगा।

इसके बाद cPanel डैशबोर्ड में बैकअप मैनेजर टूल पर जाने के लिए निम्नलिखित पथ को फॉलो करे (Files > Backup)।

बैकअप बटन पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे।

यहाँ पर आपको कई तरह के बिकल्प दिखाई देंगे जो निम्नलिखित है:

  • Restore website (पुराने बैकअप को इम्पोर्ट करने के लिए)
  • Files backups (केवल वर्डप्रेस फाइल का बैकअप लेने के लिए)
  • Database backups (केवल वर्डप्रेस वेबसाइट के डेटाबेस का बैकअप लेने के लिए)
  • Generate new backup (नया बैकअप बनाने के लिए)

इन चारो में से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी बिकल्प को चुन सकते है।

अगर आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए होस्टिंगर की उपयोग करते है तो इस मेथड का उपयोग करके अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट का बैकअप ले सकते है।

इसके अलावा यदि आप किसी अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर की होस्टिंग का उपयोग करते है तो आपको वहां पर बैकअप विज़ार्ड का बिकल्प मिलेगा।

cPanel Backup Wizard से वर्डप्रेस साइट का बैकअप कैसे लें?

आमतौर पर अधिकतर होस्टिंग प्रोवाइडर अपने cPanel में वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए बैकअप मैनेजर का ही इस्तेमाल करते है क्योकि इसको उपयोग करना काफी आसान होता है।

इसके अलावा आप बैकअप विज़ार्ड का उपयोग करके भी cPanel से वर्डप्रेस साइट का बैकअप भी ले सकते हैं।

आमतौर से यह तरीका शुरुआती लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प होता है क्योंकि यह आपको चरण-दर-चरण प्रक्रिया से गुज़रता होता है।

बैकअप विज़ार्ड तक पहुँचने के लिए, आपको अपने ब्लॉग की होस्टिंग में लॉगिन करने के बाद cPanel में पहुंचना होगा।

लॉग इन करने के बाद फ़ाइल सेक्शन को चुने और नीचे स्क्रॉल करें और बैकअप विज़ार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करे।

यहाँ से आप अपनी वेबसाइट फ़ाइलों को compressed रूप में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए बस आपको बैकअप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके साथ ही आप चुन सकते हैं कि आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट का किस प्रकार का बैकअप बनाना चाहते हैं।

यदि आप अपनी वेबसाइट पर सभी फ़ाइलों और सेटिंग की एक प्रति चाहते हैं, तो Full Backup पर क्लिक करे।

इसके साथ ही, आप MySQL डेटाबेस, अपने ईमेल डेटा या होम डायरेक्ट्री का अलग अलग बैकअप भी बना सकते हैं।

इसके बाद आपको उस जगह का चुनाब करना होगा जहाँ पर आप इस बैकअप को स्टोर करना चाहते है।

यदि आप जगह का चुनाब नहीं करते है तो यह बैकअप अपकी साइट की होम डायरेक्ट्री में स्टोर हो जायेगा।

आखिर में Generate Backup के बटन पर क्लिक करते ही वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप प्रकिरिया पूरी हो जाएँगी।

निष्कर्ष: (WordPress Site Ka Backup Kaise Le)

वर्डप्रेस वेबसाइट का cpanel के माध्यम से बैकअप कैसे लेते है (WordPress site Ka Backup Kaise Le) के बारे में इस पोस्ट में हमने आपको मौजूदा दोनों तरीको के बारे में बिस्तार से बतलाया है।

यदि आप एक अनुभवी वर्डप्रेस यूजर है तो इस तरह मैन्युअल रूप से बैकअप लेना काफी मददगार साबित हो सकता है।

इस तरह का बैकअप लेना उन लोगो के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है जो अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट का आंशिक बैकअप बनाना चाहते है।

जैसा की आप समझ ही चुके होंगे की, cPanel से वर्डप्रेस साइट का बैकअप लेना अपेक्षाकृत काफी सरल होता है।

यहाँ पर आपके वेब होस्ट के आधार पर प्रक्रिया भिन्न दिख सकती है।

लेकिन जब आप अपने ब्लॉग होस्टिंग के cPanel डैशबोर्ड तक पहुँच जाते है तो फिर, आप अपनी साइट फ़ाइलों का बैकअप बना सकते हैं और उन्हें अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

हालाँकि, अधिकांश वर्डप्रेस यूजर अपनी वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए UpdraftPlus जैसे समर्पित वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन का उपयोग करना आसान समझते है।

यदि आपके पास cPanel से वर्डप्रेस साइट का बैकअप (WordPress site Ka Backup Kaise Le) लेने के बारे में कोई प्रश्न है तो कमेंट सेक्शन के माध्यम से ज़रूर पूछे।

धन्यबाद!

इन्हें भी जरूर पढ़े:

नमस्ते, मेरा नाम जितेंद्र सिंह और में इस HomeScholar.in ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और पेशे से इंजीनियर हूँ लेकिन मुझे लिखना बहुत ज्यादा पसंद है। इस ब्लॉग पर में ब्लॉगिंग, एसईओ, एफिलिएट मार्केटिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में प्रामाणिक जानकारी प्रदान करता हूँ।

1 thought on “cPanel से वर्डप्रेस साइट का बैकअप कैसे लेते है? (WordPress Site Ka Backup Kaise Le)”

Leave a Comment