आज के समय में दुनिया भर में 2.80 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ फेसबुक दुनिया में सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में पहले नंबर पर आता है। जब इतनी बड़ी उपभोग्ताओ की संख्या मौजूद है तो यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि फेसबुक या फेसबुक विज्ञापनों के साथ पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके भी मौजूद होंगे।
अगर हम तथ्यो की बात करे तो आज के समय में फेसबुक मार्केटिंग सबसे बड़े संसाधनों में से एक है। यहाँ पर डिजिटल विपणक, कंपनियां और ब्लॉगर आदि अपनी या अपने ब्लॉग की ब्रांडिंग करने के लिए पूरी तरह से मेहनत करते है। जिनके बिज्ञापन दुनियभर में करोडो सामन्य जनता रोजाना देखती है। इसीलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस बड़े प्लेटफार्म से एक सामान्य व्यक्ति फेसबुक विज्ञापनों से कैसे पैसे कमा सकता हैं इस बारे में हम आपको एक आसान भाषा में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
चलिए अब हम आपको फेसबुक बिज्ञापन से पैसा कैसे कामना शुरू करे इस बारे में बतलाते है। लेकिन इसे शुरू करने से पहले आपको कुछ चीजें के बारे में जानने की ज़रूर आवश्यकता पड़ेगी।
फेसबुक विज्ञापनों के साथ अपने फेसबुक अकाउंट का मुद्रीकरण कैसे करें
यदि आप फेसबुक विज्ञापनों पर पैसे कमाना चाहते है तो आपको कुछ मुख्य कदम उठाने होंगे। ये सभी कदम फेसबुक की टर्म्स एंड कंडीशंस के अंतर्गत आते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये काम काफी सरल हैं और आप इसे बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। चलिए अब हम आपको इन सभी चरणों के बारे में बिस्तार से समझते है।
चरण 1: अपनी प्रोफ़ाइल को सार्वजनिक करना।
सबसे पहले आपके पास अपना खुद का एक फेसबुक अकाउंट होना बहुत ज़रूरी है। और आप इस फेसबुक अकाउंट से फेसबुक विज्ञापनों के साथ पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने अकाउंट की गोपनियता को हटाना होगा।
जी हाँ आप सभी समझे
सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल की ‘गोपनीयता’ सेटिंग को ‘सार्वजनिक’ में बदलना होगा। जिसके बाद आपकी प्रोफाइल एक पब्लिक प्रोफाइल बन जाएगी। जिसको दुनिया भर में कोई भी व्यक्ति देख सकता है।
अपने हमेसा देखा होगा की जब भी हम अपना फेसबुक अकाउंट बनाते है तो हम में से अधिकांश लोग अपनी गोपनीयता सेटिंग्स को ‘Friends only’ मोड पर सेट करके रखते हैं। आसान भाषा में समझाऊ तो हमरे सभी पोस्ट केवल हमारे दोस्त ही देख सकते है कोई अन्य नहीं। यदि हम अपनी इस गोपनीयता सेटिंग को ‘सार्वजनिक’ पर सेट करते है तो हमरी प्रोफाइल को दुनिया भर में कोई भी देख सकता है।
चरण 2: अपनी मित्र सूची को और अधिक बढ़ाएँ
फेसबुक बिज्ञापन के साथ अपने अकाउंट को मॉनिटीज़ लिए आपको जो दूसरा कदम उठाना है वो है अपने फ्रेंड्स लिस्ट को बढ़ाना। इसके लिए आपके पास जो दोस्तों की रिक्वेस्ट पेंडिंग अवस्था में मौजूद है उन्हें एक्सेप्ट कीजिये। यदि आप बहुत ज्यादा लोगों को नहीं जानते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। हालाँकि आज के समय में अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को बढ़ाना काफी आसान है। बस आपको थोड़ी मेहनत केने आवश्कता है।
चलिए हम आपके लिए इस काम को आसान बनाते है। हमरे पास आपके लिए दो तरीके है।
पहला तरीका:
सबसे पहला तरीका है की आपके दोस्तों के दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते है। आमतौर पर एक नए Facebook अकाउंट पर अपने मित्र की सूची को बढ़ाने का सबसे तेज़ और आसान तरीका है।
दूसरा तरीका:
दूसरा तरीका है फेसबुक पर अपनी रूचि के अनुरूप किसी भी ग्रुप का हिस्सा बनिए। इसके बाद लगातार इस ग्रुप में अच्छे अच्छे पोस्ट या टिप्पणी कीजिये। जब आप यह काम लगातार करते रहेंगे तो उस ग्रुप के लोग आपको जानने लगेंगे।
अब आप इस ग्रुप के सदस्यों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
हमे पूरा भरोसा है की ये लोग आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट जरूर एक्सेप्ट करेंगे। इस तरह से आप अपनी फ्रेंड लिस्ट को जल्दी बढ़ा सकते हैं।
तीसरा तरीका:
तीसरा तरीका थोड़ा कठिन है लेकिन हम जानते इसे ज़रूर पूरा कर लेंगे। जप प्रोफाइल को सर्बजनिक कर देते है तो अप्पके द्वारा पोस्ट की जाने वाली सामग्री को हर कोई देख सकता है। इस सामग्री भी देख सकता है आपका मित्र भी नहीं है। तो क्यों ना आप अद्भुत सामग्री या ऐसी सामग्री पोस्ट करें जो दिलचस्प और प्रासंगिक हो। इस तरह की अद्भुत और दिलचस्प सामग्री को देखने के बाद लोग फेसबुक पर जो लोग आपके दोस्त नहीं किन्तु वो लोग आपको फॉलो करना शुरू कर देंगे। ये तरीका थोड़ा कठिन है किन्तु बहुत ज्यादा सफल माना जाता है।
इन बतलाये गए तीनो तरीको का उपयोग करके आप अपनी फ्रेंड लिस्ट को बहुत जल्दी बढ़ा सकते हो।
चरण 3: अपने अकाउंट के लिए फेसबुक मार्केटप्लेस की सेटिंग करना
जैसा की आप जानते फेसबुक मार्केटप्लेस फेसबुक कंपनी की तरफ से एक फ्री प्लेटफार्म है। जिस किसी का भी फेसबुक वेबसाइट पर अकाउंट मौजूद है वो अपने अकाउंट के लिए फेसबुक मार्केटप्लेस स्थापित कर सकता है। इसको सेट करने के लिए किसी बिशेष कोडिंग के ज्ञान की आवश्कता नहीं पड़ती है। जिसकिसी को इंटरनेट चलने का अनुभब है वो फेसबुक मार्केटप्लेस को स्थापित कर सकता है। इसके लिए आपको बस अपने फेसबुक ऐप या कंप्यूटर पर रजिस्टर करना है।
इससे पहले की आप अपने अकाउंट के साथ फेसबुक मार्केटप्लेस स्थापित करे हम आपको बतलाना चाहते है की फेसबुक मार्केटप्लेस की मदद से आप अपने स्थान से लगभग 100 किमी के क्षेत्र की एक विशिष्ट सीमा के भीतर ही सामान बेच सकते है। फेसबुक मार्केटप्लेस भी अन्य मार्केटप्लेस की तरह ही काम करता है। यानिकि आप फेसबुक मार्केटप्लेस के माध्यम से उत्पादों एव सेवाओं को खरीद या बेच सकते हैं।
यदि आप फेसबुक विज्ञापनों की मदद से से पैसा कमाने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।
अपने अकाउंट से फेसबुक मार्केटप्लेस कैसे सेटअप करना है इसके लिए यह वीडियो देखिये।
चलिए अब हमको फेसबुक बिज्ञापन से पैसा कमाने के सभी आसान और सुरक्षित तरीके बतलाते है। आप इन तरीको का उपयोग करके हर महीने लाखो रुपए कमा सकते है।
चलिए शुरू करते है।
फेसबुक विज्ञापनों से पैसा कमाने के तरीकों
एक बार जब आप ऊपर बतलाये गए तीनो चरणों को सही से पूरा कर लेते हैं तो आप फेसबुक बिज्ञापन से पैसे कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके है। बसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के हज़ारो तरीके है। लेकिन हम आपको सबसे कारगर और सुरक्षित तरीके बतलायेंगे। इस सभी तरीको को फेसबुक खुद सपोर्ट करता है।
1. फेसबुक विज्ञापनों के माध्यम से सामान बेचें
यदि आपके पास कोई भी प्रोडक्ट मौजूद है और आप ऑनलाइन इस सामान को बेचना चाहते है। तो आप इस सामान को ऑनलाइन बेच सकते है। इसके लिए आपको किसी भी वेबसाइट की आवश्कता नहीं पड़ेगी। आप फ्री में बिना किसी बड़े मार्केटप्लेस को कमिशन दिए अपना सामान लोकल में बेच सकते है। इसके अलावा यदि आप Amazon या फ्लिपकार्ट या किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन सामान बेचते है तो आप Facebook विज्ञापनों का उपयोग करके अपने सेल्ल को कई गुना बड़ा सकते है।
आज का समय इंटरनेट का है जहाँ पर आपको अधिकतर काम की चीज़े ऑनलाइन मिल जाएँगी। इन सभी का उपयोग करके आप सूंदर और अककर्षित फेसबुक विज्ञापन बना सकते है। आपके फेसबुक बिज्ञापन को सूंदर और आकर्षित बनाने में आपकी कुछ प्लेटफार्म हेल्प करेंगी। जैसे की कैनवा या फिर एडोब। ये दोनों वेबसाइट फ्री में उपलब्ध है। इसके साथ ही इन प्लेटफार्मों के पास मुफ्त में फेसबुक विज्ञापन बनाने के लिए उत्कृष्ट संसाधन मौजूद हैं। इन प्लेटफार्म पर आप अपने हिसाब से टेम्प्लेट, ग्राफिक्स, और रंग पैलेट आदि को चुन सकते हो।
चलिए हमने ये तो बतला दिया की आप फेसबुक मार्केटप्लेस के माध्यम से उत्पादों और सेवाओं को बेच सकते हैं जो की एक मुफ्त संसाधन। लेकिन इसकी मदद से आप केवल आपके स्थान के 100 किलोमीटर के क्षेत्रों से ग्राहक प्राप्त कर सकते है।
यदि आपको इस 100 किलोमीटर के छेत्र को पार करना है तो आपको फेसबुक बिजनेस का उपयोग करना होगा जो एक सशुल्क सेवा है।
फेसबुक बिज़नेस का अच्छे से उपयोग करने के लिए यह वीडियो देखे।
2. फेसबुक विज्ञापनों से कोर्स बेचना (Make Money From Facebook Ads)
2019 के बाद जब से दुनिया में महामारी आई है तब से ऑनलाइन शिक्षा का चलन में काफी उन्नति हुई है। यदि आपके पास भी कोई टेलेंट या तरीका है जो लोगो के काम आ सकता है तो आप इस तरीके का एक कोर्स बनाकर ऑनलाइन फेसबुक बिज्ञापन की मदद से बेच सकते हो। इस तरीके से फेसबुक विज्ञापनों के साथ काम समय में अधिक पैसा कमाना संभव है।
आपको जानकर हैरानी होगी की ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स को बेचने वाले आज के समय में हजारों लोग पहले से ही मार्किट में मौजूद है। यदि आप भी इस तरह से पैसा कमाना चाहते है तो पहले आपके अपने कोर्सो को किसी अन्य ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म डालना होगा। जिन्हे आप फेसबुक बिज्ञापन की मदद से बेच सकते है।
यह तरीका एक शिक्षक या कोच के लिए सबसे लाभदायक तरीका है। फेसबुक विज्ञापन के लिए आप इमेज या वीडियो दोनों में में से किसी का भी उपयोग कर सकते हो। यदि यह बिज्ञापन एक मूवी के ट्रेलर की तरह हुआ तो तो बहुत लोग इसे पसंद करेंगे। बहुत सारे ऑनलाइन प्रशिक्षक फेसबुक बिज्ञापन में वीडियो का ही उपयोग करते हैं क्योंकि इससे उन्हें अपने पाठ्यक्रमों को ठीक से प्रचारित करने में मदद मिलती है।
हालाँकि यहाँ पर आपको एक बात ध्यान रखनी होगी की आप फ़ेसबुक विज्ञापनों पर वीडियो के लिए केवल केवल 15 सेकंड से 30 सेकंड की अवधि का ही उपयोग कर सकते है। अब आपको बिर्धरित करना है की आप इस 15 सेकंड से 30 सेकंड की अवधि की वीडियो में ऐसा क्या दाल सकते है की आपका कोर्स ज्यादा से ज्यादा लोगो को आकर्षित कर सकता हैं।
3. अन्य लोगो को फेसबुक विज्ञापन बनाना सिखाएं
जब आप फेसबुक विज्ञापन बना सिख ही चुके है और इनकी मदद से अच्छी सेल Generate भी कर रहे है। तो क्यों ना इस काम और अन्य लोगो को भी सिखाये। लोगों को फेसबुक विज्ञापन बना सीखना एक शानदार तरीका जो आपको पैसे कमा के देगा। आप इन फेसबुक विज्ञापन की मदद से अपने ग्राहकों के प्रोडक्ट को सर्च इंजन में पहले स्थान पर कैसे बनाया जाए सीखा सकते है।
आज के ऑनलाइन समय में इस तरह के कोर्स की मार्किट में काफी डिमांड है। इससे पहले की आप ये काम शुरू करे मैं आपको बतलाना चाहता हूँ की इस तरह के पाठ्यक्रम को बनाने और इसे शिक्षार्थियों के सामने प्रस्तुत करने के लिए आपको एक शानदार कौशल की आवश्यकता होगी। यदि आपकी फेसबुक विज्ञापन बनाने में अधिक रुचि है तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है।
4. फेसबुक विज्ञापन डिजाइन एजेंसी
एक बार जब आप अपना बसबूक विज्ञापन बनाने और उसे प्रमोट करने के बारे में पूरी तरह से जान जाते है तो आप इसे ज़रूरतमंद तक पंहुचा सकते है। यदि आप Facebook विज्ञापन बनाने में कुशलता हासिल कर लेते है तो आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकते है। आप सोशल मीडिया पर इसका प्रचार कर सकते है। जब आपके पास ज्यादा ग्राहक आने शुरू हो जाते है तो आप एक फेसबुक विज्ञापन डिजाइन एजेंसी की स्थापना कर सकते है।
इसके अलाबा भी आप एक सोशल मीडिया मार्केटर के रूप में काम कर सकते हैं और किसी भी बड़ी कंपनी में शानदार वेतन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप जॉब करने के इच्छुक नहीं है तो आप घर बैठे फेसबुक विज्ञापन निर्माण सेवाओं की पेशकश करके एक फ्रीलांसर की तरह काम कर सकते है।
फेसबुक विज्ञापन डिजाइन एजेंसी या फ्रीलांसर के रूप में आप कितना पैसा कमा सकते है यह केवल और केवल आप पर निर्भर करता है। आप लाखो रुपए महीने के भी बहुत आसानी से कमा सकते है और करोडो भी। ये दोनों सेवाएं एक फेसबुक विज्ञापन डिजाइन के लिए अच्छा भुगतान करती हैं। हालाँकि आज के समय में फेसबुक विज्ञापन डिज़ाइनर की दुनिया भर में बहुत ज्यादा मांग हैं.इसीलिए आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
Facebook विज्ञापन डिज़ाइनर के लिए किन सॉवरे का उपयोग होता है वो हम पहले ही बलता चुके है। इसके लिए आप Canva, Adobe Illustrator और ऐसे अन्य सॉफ़्टवेयर प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष: How to Make Money From Facebook Ads
इस पोस्ट में हमने आपको फेसबुक बिज्ञापन से पैसा कमाने के लगभग सभी सुरक्षित और कारगर तरीको के बारे में बतलाया है। इसके साथ ही हमने आपको फेसबुक फ्रेंड लिस्ट बढ़ाने के तरीके भी बतलाये है। यहां पर हमने आपको फेसबुक मार्केटप्लेस सेटअप करना भी सिखाया है।
आपको हमारा द्वारा दी गयी ये जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट के माध्यम से ज़रूर बतलाये। यदि इस पोस्ट से कुछ भी जानकारी प्राप्त होती है तो इसको अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ ज़रूर सहरे करे।
धन्यवाद!
जरूर पढ़ें: