अमेज़न अकाउंट से क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स कैसे डिलीट करें? Delete Credit Card Details from Amazon Account

अमेज़न अकाउंट से क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स कैसे डिलीट करें? Delete Credit Card Details from Amazon Account.

यदि आप अपने अमेज़न खाते से अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल को हटाना चाहते हैं तो आप आसानी ये ये काम कर सकते है। इसके लिए आपको केवल कुछ ही आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे। यह काम आप अपने फोन या टैबलेट या डेस्कटॉप कंप्यूटर किसी की मदद से कर सकते है। इसके अलाबा अमेज़न की मोबाइल ऐप से भी अपने कार्ड की डिटेल्स को हटा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल अप्प और ब्राउज़र दोनो विकल्पों का उपयोग करके क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स को हटाने के बारे में बतलायेंगे।

डेस्कटॉप पर अमेज़न अकाउंट से क्रेडिट कार्ड कैसे डिलीट करें

  • सबसे पहले अपने डिवाइस के ब्राउज़र में Amazon की वेबसाइट को ओपन करे और अपने खाते में लॉग इन करें।
  • अमेज़न की वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको ऊपरी दाएं कोने में “Accounts & Lists” के नाम से एक सेक्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको “Payment Options” का बिकल्प मिलेगा पर क्लिक करें।
  • “Your credit and debit cards” सेक्शन में आपको उस क्रेडिट कार्ड का चयन करना है जिसे आप हटाना चाहते है।
  • “Remove” के बटन पर क्लिक करने के बाद “Confirm removal” पर क्लिक करके पुष्टि करें।
  • Confirm removal” पर क्लिक करते ही आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड आपके अमेज़न अकाउंट से हट जायेगा।

अमेज़न मोबाइल ऐप में से क्रेडिट कार्ड कैसे डिलीट करें

सबसे पहले अपने फोन या टैबलेट में अमेज़न की ऐप खोलें।

  • इसके बाद मेनू में अकाउंट टैब में “Your Account” पर टैप करें।
  • इसके बाद नीचे की और “Your Payments” का ऑप्शन आने तक स्क्रॉल करें।
  • यहाँ पर आपको “Wallet” का ऑप्शन मिलेगा इस पर टैप करें।
  • इस जगह पर आपको सरे सेव और डेविट कार्ड मिलेंगे।
  • यहाँ पर आपको उस कार्ड का चुनाब करना है जिसे आप अपने अमेज़न अकाउंट से हटाना चाहते है।
  • इसके बाद “Remove” के बटन पर टैप करके चयनित क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह से हटाए।

Conclusion: Delete Credit Card from Amazon

अपने अमेज़न अकाउंट से क्रेडिट कार्ड हटाने (Delete Credit Card from Amazon) से पहले आपको कुछ चीज़ो का बिशेष ध्यान रखना होगा। जैसे की यदि आपने अपने अकाउंट से डिफ़ॉल्ट क्रेडिट कार्ड को हटा दिया है, तो आपको किसी अन्य कार्ड को डिफ़ॉल्ट कार्ड सेट करना होगा या फिर जब भी आप अगली बार शॉपिंग करेंगे तो आपको उस समय एक नया कार्ड पूरी तरह से शुरुआत से जोड़ना होगा। यह केवल तभी सम्भब जब आपके द्वारा हटाया गया क्रेडिट कार्ड केवल अकेला आपके अमेज़ॅन खाते से जुड़ा था।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment